देहरादून कैन्ट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर के पुत्र पर लगे साढ़े 5 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप को कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनावी मुद्दा बना लिया है इस सम्बन्ध में कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकान्त धस्माना का कहना है मैं किसी पर व्यक्तिगत आरोप नही लगा रहा हूँ लेकिन आज हम जँहा भी जा रहे है वंहा के लोग छात्रवृत्ति घोटाले की याद दिला कर बोलने को मजबूर कर रहे है क्योंकि जिस सरकारी खजाने का गबन किया गया है जो पैसा अनुसूचित जाति जनजाति, व पिछड़े वर्ग के गरीब बच्चों का था जिसको हड़पने का काम भाजपा प्रत्याशी की नजर के सामने हुआ है जिसमे उनके पुत्र पर आरोप है कि उन्होंने पैसे का गबन किया है जिसके चलते उनसे 2 करोड़ रुपये की रिकवरी भी हो चुकी है और उनके पुत्र अमित कपूर हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे पर बाहर है जिन्हें कभी भी जेल जाना पड़ सकता है इसलिए ऐसे घोटालेबाज व्यक्ति के परिवार को जनता इसबार सबक सिखाएगी ओर अपने वोट की चोट से जवाब देगी। यँहा आप को बता दे भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर स्वर्गीय विधायक हरवंश कपूर की पत्नी है जबकि उनके बेटे अमित कपूर है जो हाईकोर्ट से स्टे पर बाहर है जिस कॉलेज पर छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप है उसकी तत्कालीन मैनेजिंग कमेटी की अध्यक्षा भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर थी और निदेशक उनके पुत्र अमित कपूर थे मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here