उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से पुलिस भर्ती ना होने से नाराज युवाओं ने अब मुख्यमंत्री आवास कूच करने का फैसला किया है, दरअसल देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, इस बैठक में बेरोजगारों ने निर्णय लिया कि यदि सरकार जल्द पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं करती है तो ऐसे में बेरोजगार युवा 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे, इस कूच में 5 हज़ार से ज्यादा युवा देहरादून में जुटेंगे और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा, उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों से राज्य में पुलिस कांस्टेबल और दरोगा के पदों पर भर्ती नहीं होने से बेरोजगार परेशान हैं, लेकिन अब तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे बेरोजगारों में खासी नाराजगी है