देहरादूनः उत्तराखंड में हमेशा चर्चा  में रहने वाले ऊर्जा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार को पिटकुल का अतिरिक कार्यभार सौपा गया है। अजय कुमार अग्रवाल को यूपीसीएल के निदेशक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है। आदेश में लिखा है कि शासकीय कार्यहित में नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत, नवीन नियुक्ति होने अथवा अग्रि आदेशों तक दिये जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। अनिल कुमार, प्रबन्ध निर्देशक, यूपीसीएल को प्रबन्ध निर्देशक, पिटकुल के अतिरिक्त कार हेतु कोई वेतन भत्ते आदि देय नहीं होंगे। वहीं अजय कुमार अग्रवाल को निदेशक (परियोजना) यूपीसीएल के पद पर  वेतनमान रू0 182200-224100 (मैट्रिक्स लेवल-16) (3% वार्षिक वेतन वृद्धि) में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है। अजय कुमार को आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन की धारा-34 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग कर ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here