रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, इसके लिए युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करनी चाहिए। देहरादून स्थित कनिष्क हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. रितु गुप्ता और डॉ मुकेश गुप्ता ने लोगों से रक्तदान करने और जागरूकता बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए तमाम शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कनिष्क अस्पताल ने भी पहल की है, जिससे आम लोगों के अंदर रक्तदान के प्रति जागरूकता आ सके। रक्तदान सबसे बड़ा महादान साबित हो गया है और अब इससे बड़ा दान कुछ और नहीं है।
डॉ. रितु गुप्ता और डॉ मुकेश गुप्ता ने कोरोना काल में ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए अपने अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में रक्त दाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 यूनिट रक्तदान की। आने वाले समय में कनिष्क अस्पताल में समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कोरोना काल में भारी तादाद में मरीजों को रक्त की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में समाज के जागरूक लोगों का यह एक बड़ा कर्तव्य है कि वह इस महान कार्य में भागीदारी करते हुए किसी की जान बचाने में योगदान दें।
डॉ रितु गुप्ता और डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने कहा कि ब्लड की कमी के चलते तमाम लोगों को जिंदगी और मौत के बीच जूझना पड़ता है। ब्लड की कमी से होने वाले बीमारियों से कई लोग असमय अपनी जिंदगी गवां देते हैं। समाजसेवी संस्थाएं और सरकार इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं। आज के इस दौर में आम लोगों के मन में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है।