उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट नये पूजा सत्र के लिए 18 मई मंगलवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे।आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरवार में आयोजित एक समारोह के बीच श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई जिसमें तेल कलश ( गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 29 अप्रैल है। बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरवार में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि देवस्थानम् बोर्ड के द्वारा तय की गई।