हल्द्वानी: अगर आप भी ब्रांडेड कंपनियों के कॉस्मेटिक सामान इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। कुछ दुकानदार कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेच रहे हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में फाइनेंशियल टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर नकली सामान बिकने का खुलासा किया है। टीम ने  बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 में दो दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का नकली माल पकड़ा है। साथ हीं, दुकान को सील कर दिया गया है। जब्त किए गए माल को जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान संबंधित कंपनियों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लंबे समय से हल्द्वानी शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान में बनभूलपुरा लाइन नंबर एक में इरफान कादरी की कॉस्मेटिक की दुकान और मून पैलेस कॉस्मेटिक की दुकानों में छापेमारी की गई है। जहां से लाखों रुपए का नकली कॉस्मेटिक माल  बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला है कि दुकानदार रुद्रपुर से किसी कंपनी से ब्रांडेड कंपनी का नकली माल लाकर हल्द्वानी शहर में छोटे-छोटे दुकानदारों को सप्लाई करते थे। जब्त किए गए माल को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here