देहरादून: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह जगह लोग फंसे हुए हैं। सड़के बंद है। कई गांव से संपर्क कट गया है। चटख धूप निकलने के बावजूद शनिवार को राज्य में महज 29 बंद सड़कों को खोला जा सका। जबकि 122 सड़कें अभी भी बंद हैं। सड़कें बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम खुलने के बाद भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जन जीवन सुचारू नहीं हो पाया है। बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से लोगों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य में बंद प्रमुख सड़कें
सुआखोली से नई टिहरी,
चमोली से कुंड,
पांडुआखाल से कर्णप्रयाग,
मरचूला से बुआखाल,
धरासू से फूल चट्टी,
उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा,
कमद अंयारखाल,
बड़ेथी बनचौरा बद्रीगाड,
सिलक्यारा बनगांव सरोट मोटर मार्ग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य भर में सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि ने 139 मशीनों को लगाया गया है लेकिन कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों को खोलने में मुश्किलें आ रही हैं। शनिवार सुबह तक राज्य में 151 सड़कें बंद थी। जिसमें से 29 सड़कों को खोल दिया गया है। इसके बाद अब 122 सड़कें बंद हैं और इन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारी बर्फ जमे होने की वजह से सड़कों को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।