उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य आखिरकार आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं सूत्रों की माने तो वह अपने पुत्र संजीव आर्य के साथ दोपहर बाद दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बताया जा रहा है कि लंबे समय से यशपाल आर्य कांग्रेस में जाने का मन बनाए हुए थे उनके कांग्रेस में जाने की वजह यह है कि बीजेपी सरकार में उन्हें तवज्जो नहीं मिल रही थी इतना ही नहीं बताया यह भी जा रहा है कि यशपाल आर्य लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में थे और वह चाहते थे कि लगभग 6 टिकट उनके कहने से कुमाऊं क्षेत्र में दिए जाएं लेकिन अब बातें निकल कर आ रही है कि चार टिकट पर सहमति जता दी है और यशपाल आर्य अब हल्द्वानी सीट से खुद चुनाव लड़ेंगे
तो वही बीजेपी में भी आज 11:30 पर कांग्रेस के लोग कुछ शामिल होंगे यह सदस्यता दिल्ली में अनिल बलूनी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में दिलाई जाएगी