गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अनलिमिटेड श्रद्धालुओं दर्शन कर सकते हैं।
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदार नाथ व बदरी नाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाये जाने को लेकर सरकार ने हाईकोर्ट शपथ पत्र दायर किया था।
दायर शपथपत्र पर सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट ने चारधामो में तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या की बाध्यता को खत्म कर दिया।
सरकार ने कोर्ट से अपने पूर्व के आदेश में संसोधन या वापस लेने आग्रह किया था।
अब तीर्थयात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बिना रोक टोक के आसानी से दर्शन कर सकते हैं,
धामो में हाईकोर्ट की सीमित संख्या की बाध्यता के कारण तीर्थ यात्रियों को जगह जगह फजीहत झेलनी पड़ रही थी।
वंही होटल एसोसिएशन के लोगों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया ।