हरिद्वार के थाना बहादराबाद में बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा बीजेपी की नेत्री सुरेखा द्वारा दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने भाजपा नेत्री और उसके दो अन्य साथियों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, विधायक ने उक्त महिला पर 36 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद अब महिला ने कोर्ट के आदेश से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।

मामले पर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है मेरे विरोधियों ने साजिश रचकर मेरे खिलाफ यह काम किया है। इस कथित महिला नेता और इसके साथियों के खिलाफ मैंने पहले ही ज्वालापुर कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब यह जेल से छूटकर आए है।इन्होंने कोर्ट को गुमराह करके मेरे खिलाफ 156-3 मैं दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया है।मैं सरकार और पुलिस से मांग करता हूँ मामले की निष्पक्ष जांच कराकर मेरे और मेरे परिवार की इन लोगों से रक्षा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here