आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति को बनाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , बीजेपी संगठन महामंत्री अजेय, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित कई पदाधिकारी मैजूद रहें।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबन्ध समिति की इस बैठक में बीजेपी के सभी ब्लॉक प्रमुख, नगर निकायों की चैयरमैन, सहित मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद है, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही हैं। आगामी चुनाव को लेकर ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। तय कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से बीजेपी पूरे चुनावी मूड में आ गयी है इसी के मध्य नजर ये बैठक भी काफी अहम है, मदन कौशिक ने बताया कि आगामी दिनों में पार्टी के मंडल सम्मेलन, और बूथ लेवल पर अनेकों कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। कार्य समिति की बैठक सहित सभी मोर्चों के बड़े सम्मेलन भी आने वाले दिनों में होने वाले हैं । मदन कौशिक ने कहा कि इसी बीच हमारे चुनाव प्रभारी , सह प्रभारी , संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं ।महा संपर्क अभियान के तहत बीजेपी जन-जन से संपर्क कर रही है । इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति और जनप्रतिनिधियों की बैठक के जरिए भी बीजेपी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए तैयारी कर रही है ।