1. दिलीप जावलकर (IAS) को ग्रामीण विकास और ग्रामीण निर्माण विभागों के सचिव पद से हटाकर अब उन्हें वित्त, निर्वाचन और जलागम जैसे महत्वपूर्ण विभागों का सचिव बनाया गया है, साथ ही ग्रामीण विकास, ग्रामीण निर्माण और जलागम से जुड़ी परियोजनाएं भी उनके पास बनी रहेंगी।
  2. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम (IAS) से ‘निदेशक मत्स्य’ का पद वापस ले लिया गया है, लेकिन अब उन्हें पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता विभाग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  3. चन्द्रेश कुमार यादव (IAS) से केवल पंचायती राज और खाद्य आयुक्त के सचिव का पद वापस लिया गया है, लेकिन अब उन्हें पंचायती राज, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के सचिव और खाद्य आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
  4. रणवीर सिंह चौहान (IAS) से कृषि और उद्यान विभाग के महानिदेशक और खाद्य आयुक्त का पद वापस लिया गया है, और अब उन्हें गन्ना, चीनी, राज्य सम्पत्ति विभाग के सचिव और कृषि एवं उद्यान विभाग के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
  5. धीराज सिंह गर्ज्याल (IAS) को ग्रामीण विकास और ग्रामीण निर्माण विभागों के सचिव पद से हटाकर अब उन्हें पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग का सचिव बनाया गया है।
  6. डॉ० पराग मधुकर धकाते (IFS) को पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव पद से हटाकर अब उन्हें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव और अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष का पद दिया गया है।
  7. सोनिका (IAS) को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें आयुक्त-कर, महानिरीक्षक-निबन्धन और हरिद्वार कुम्भ मेलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं।
  8. ललित मोहन रयाल (IAS) को नैनीताल के जिलाधिकारी और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से हटाकर अब उन्हें अपर सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) और मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर के रूप में देहरादून में तैनात किया गया है।
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

 

 

By admin

You missed