उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना की जंग जितने के बाद आज अपना आइसोलेशन पीरियड भी पूरा कर लिया हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के स्वास्थ्य में अभी सुधार है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सरकारी कामकाज शुरू कर दिया है ।
दिल्ली के सरकारी आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पेंडिंग सरकारी फाइलों जल्द से जल्द पूरा करने में लगे हैं, ताकि उत्तराखंड के जनहित के कामों में कोई भी दिक्कत ना आए।
दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर 2020 को कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद 28 दिसंबर 2020 को डॉक्टरों की सलाह के बाद सीएम त्रिवेंद्र को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
सीएम त्रिवेंद्र को 2 जनवरी को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री फिलहाल दिल्ली अपने सरकारी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं डॉक्टरों ने सीएम को फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहने की सलाह दी है।