उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में हलचल बढ़ती जा रही है दअरसल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दलबदलने की चर्चाओँ के बीच आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें फोन कर ब्रेकफास्ट में आने का न्यौता दिया था जिसके बाद व्यस्तता के चलते हरक सिंह रावत लंच में मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी देहरादून स्थित उनके आवास पहुंचे इस दौरान लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी मौजूद रहे पत्रकारों से बातचीत में मदन कौशिक ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है आगामी चुनाव को लेकर कार्यक्रम की रणनीति तैयार करने के लिए यह हरक सिंह रावत को बुलाया गया है