आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड पहुचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने “उत्तराखंडी स्वाभिमान, चार धाम- चार काम” का विमोचन साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया व्हाट्सएप प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीएम भूपेश बघेल को गढ़वाली टोपी पहनकर स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंडी स्वाभिमान चार धाम चार काम के तहत, रोजगार, स्वाबलंबन राशि, स्वास्थ्य सेवा के साथ ही 500 रुपये से कम में सिलेंडर उपलब्ध करने जैसे काम पर फोकस किया है। कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बारे में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ये 4 बड़े काम किये जायेंगे, जिससे हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचेगा।

सरकार बनते ही इन चार कामो पर कांग्रेस करेगी मुख्य फोकस……

चार लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार।
-कांग्रेस 500 से ज्यादा गैस सिलेंडर का दम नहीं होने दिया जाएगा।
-पांच लाख परिवार का 40 हज़ार का स्वालंबन राशि दी जाएगी।
-हर द्वार पहुचेगा, स्वास्थ्य सेवा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here