उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुँचे पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हासिल किया है। मुख्यमंत्री धामी ने जहां, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में राज्य में चल कहे चारधाम, केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन जैसे प्रोजेक्टोें के लिए आभार जताया है, वहीं, कोरोना जंग में केन्द्र सरकार के सहयोग के लिए भी शुक्रिया कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएँ देते हुए केन्द्र की तरह से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पहले दौरे में अकेले दिल्ली जाने की बजाय अपने साथ चीफ सेक्रेटरी डॉ एसएस संधु के अलावा अधिकारियों की एक टीम लेकर गए हैं। दरअसल चुनाव अब 6-8 माह दूर है और धरातल पर बहुत कुछ करके दिखाने की दरकार है। लिहाजा शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात के साथ-साथ विकास के एजेंडे पर रुके और सुस्त रफ्तार वाली योजनाओं को लेकर अधिकारियों संग सीएम प्रदेश का पक्ष रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here