आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आप पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर ली हैं। आज धर्मपुर विधानसभा के आईएसबीटी क्षेत्र में आप पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कर्नल कोठियाल द्वारा किया गया । आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने आप युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर के इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि, आज यहां युवाओं का जोश देखते ही बन रहा है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं में रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान जनता का उन्हें अपार समर्थन मिला और जनता ने रोजगार गांरटी की बातों को बडे गौर से सुना। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि, आज हमारे प्रदेश के युवा 17 साल के होने पर भी रोजगार के लिए चिंतित रहते हैं कि उन्हें पढाई पूरी करने के बाद रोजगार मिल पाएगा या नहीं, और इसके लिए राज्य की सरकारें जिम्मेदार हैं ,जिन्होंने प्रदेश में रोजगार के लिए कोई अवसर पैदा ही नहीं किए।

उन्होंने कहा कि, जो काम सरकार को करना चाहिए था वो काम हमने यूथ फाउंडेशन के जरिए हजारों युवाओं को रोजगार देकर करके दिखाया। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल एक दूसरे के नेताओं को तोड़कर अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं, जनसरोकार से उनका कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी का विधायक, कांग्रेस मे जाने को आतुर है, उसने साढ़े चार साल तक जनता के लिए कुछ नहीं किया और दूसरी पार्टी में जाकर वह कहता है कि, पार्टी ने मुझे विकास नही करने दिया।

आखिर कैसे ऐसे हालातों में जनता का हित संभव हो पाएगा। आज प्रदेश की चिंता छोडकर दोनों पार्टियां यात्रा में व्यस्त हैं, कोई जन आशिर्वाद यात्रा में तो ,कोई परिवर्तन यात्रा निकाल रहा है, यह कैसा परिवर्तन है कि, आप दूसरे दलों से नेता को परिवर्तित कर अपने दल में ला रहे हैं। आज प्रदेश विकास से कोसों दूर है। कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि, अब समय एकजुटता का है और हम सबको एकजुट होकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करना है।

उन्होंने आगे रोजगार के बिंदुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही छह महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां दी जायेंगी। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक पांच हजार महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। स्थानीय युवाओं को सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। जॉब देने व लेने के लिए जॉब पोर्टल संचालित होगा। रोजगार देने और पलायन रोकने के लिए अलग से एक मंत्रालय बनाया जाएगा। उत्तराखंड के हर घर से एक युवा को रोजगार दिया जाएगा ताकि प्रदेश में बेरोजगारी को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि महज तीन दिनों में 1 लाख से ज्यादा युवा रोजगार गारंटी अभियान के तहत पंजीयन करा चुके हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के युवा आप की रोजगार गारंटी पर बहुत तेज़ी से विश्वास कर रहे हैं।

इस दौरान युवा नेता हिमांशु पुंडीर ने कर्नल कोठियाल की उपस्थिति में कई लोगों को आप की सदस्यता दिलाई जिनमें रिहाना परवीन, रंजीत सिंह, तेजपाल सिंह, जॉनी जॉर्ज, मुकेश चौहान, सुशील सैनी, नवाज सिद्धकी, सलमान, तेजु सहगल,अनिल चौहान, भजन सिंह राठौर सहित सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। वहीं इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर,आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली, अल्प संख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष डॉक्टर शुहैब अंसारी,समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here