उत्तराखंड में चुनावी परिणाम से पहले कांग्रेस के सभी बड़े नेता एकजुट होकर मंथन कर रहे हैं। अमूमन चुनावी परिणाम आने के बाद कांग्रेस सक्रिय होती थी। लेकिन इस बार बन रहे चुनावी समीकरणों को देखते हुए कांग्रेस महामंथन में पहले ही जुट गई है। शुरुआती दौर से ही पोस्टल बैलट को लेकर कांग्रेस लगातार आरोप लगाते दिखाई दे रही है, कांग्रेस ने अपनी बैठक में पोस्टल बैलट को भी अहम मुद्दा बनाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ये भी कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में ऐसे लोगों को भेज दिया है।

उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। तो वहीं, अब राजनीतिक पार्टियां 10 मार्च को होने वाले मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि, प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस जीत का दम भर रही है। इसी क्रम में बीते दिन जहां भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तमाम पदाधिकारियों की बैठक ली थी। तो वही, आज कांग्रेस के उत्तराखंड पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।

दरअसल, कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं यही वजह है कि कांग्रेस की ओर से जीत कर आने वाले सभी विधायकों से बातचीत करने के साथ ही सरकार गठन के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अभी से ही प्रदेश प्रवेक्षक नियुक्त कर दिया है। और इसकी जिम्मेदारी सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सौंपी गई है। लिहाजा कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से बातचीत करने के लिए दीपेंद्र हुड्डा देहरादून पहुंचे हैं। और लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

जो तोड़फोड़ में माहिर हैं, अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए और जिताऊ प्रत्याशियों का हम हर सहयोग करेंगे। गणेश गोदियाल ने यह भी कहा कि बीजेपी प्लान बी पर काम कर रही है, हमारा कर्तव्य है कि हम अपने लोगों का सहयोग करें। कांग्रेस के बयानों को लेकर ज़ाहिर है की कांग्रेस किसी भी कीमत पर अपने कुनबे में भाजपा को सेंधमारी करने से रोकने का पूरा प्लान तैयार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here