उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गयी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। वहीं अब दूसरी सूची में कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं । अभी भी 6 प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है।
कांग्रेस की सूची इस प्रकार है
ब्रेकिंग् देहरादून
काँग्रेस के 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
पेंडिंग-
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल