प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 103 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भले ही प्रदेश स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले में काफी कमी देखी जा रही है लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। जी हां, एक ही स्कूल के 6 शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद ही स्कूल में हड़कंप मच गया है।
पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड स्थित गंगापुर विद्यालय में छह शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार महिलाएं शामिल है। इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही विद्यालय में हड़कंप मच गया है। शिक्षकों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं का भी कोरोना जांच की जा रही है। ताकि कोरोना प्रसार को रोका जा सके। यही नही, संक्रमित सभी शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है।
शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को विद्यालय में भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के जांच के लिए सैंपल लिए हैं। साथ ही स्वास्थय विभाग की टीम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। दरअसल,बीते कुछ दिन में कोरोना के मामलों में कमी आई है। राज्य सरकार ने भी छूट दे दी है। स्कूल से लेकर सब कुछ समान्य तौर पर चल रहा है। ऐसे में लोग एक बार फिर लापरवाह दिख रहे है। ये लापरवाही अप्रैल तक भयावह रूप ले सकती है।