मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ग्राम चालंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 500 करोड़ रुपये के घोटाले की खबर का खंडन किया है। प्राधिकरण के अनुसार, यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठी है, जिसका मकसद उनकी छवि खराब करना है।
एमडीडीए ने स्पष्ट किया कि मुकेश जोशी नाम के व्यक्ति ने अपनी निजी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती घर बनाने के लिए साल 2018 में एक नक्शा पास करवाया था। लेकिन, उन्होंने जरूरी शुल्क जमा नहीं कराया और न ही अग्नि एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए। इसके बाद, उन्होंने यह जमीन अलग-अलग लोगों को बेच दी।
प्राधिकरण ने बताया कि जमीन खरीदने वाले कुछ लोगों ने अलग से प्लॉटेड लेआउट पास कराकर वहां घर बनाए। वहीं, जिन्होंने बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया, उनके खिलाफ एमडीडीए ने नियमानुसार कार्रवाई की।
एमडीडीए ने साफ किया कि मुकेश जोशी का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृत किया गया नक्शा पहले ही रद्द हो चुका है और वर्तमान में ग्राम चालंग में इस योजना का कोई नक्शा स्वीकृत नहीं है। इसलिए, 500 करोड़ रुपये के घोटाले की खबर पूरी तरह से गलत और निराधार है।