Oplus_16777216

झब्बालाल ज्वेलर्स, धामावाला में एक नशे की हालत में महिला द्वारा हंगामा और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। महिला पर दुकान से अंगूठी चोरी का भी संदेह जताया गया था। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर से महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिला को हिरासत में लिया गया।

व्यापार मंडल धामावाला की ओर से पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी गई कि एक महिला, जो नशे में प्रतीत हो रही थी, ज्वेलरी की दुकान में हंगामा कर रही है और उस पर चोरी का संदेह भी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से दो अंगूठियां बरामद हुईं।

हालांकि, दुकान स्वामी ने महिला के छोटे बच्चे का हवाला देते हुए उस पर कोई कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया और केवल चेतावनी देने की बात कही। लेकिन महिला द्वारा की गई अभद्रता और सार्वजनिक स्थान पर हंगामे को देखते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए थाने लाया और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की।

पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की घटनाओं पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By admin

You missed