लक्सर में इंटरलॉकिंग के चलते आज से देहरादून रेलवे स्टेशन से लगभग सभी गाड़ियों को 29 अक्टूबर 2021 तक निरस्त कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन प्रातः पांच बजकर चालीस मिनट पर आती है और रात में बाइस बजकर पचास मिनट पर जाती है। ये रेल ऐसे ही निरंतर आती जाती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि काठगोदाम, गोरखपुर राप्ती गंगा, उपासना एक्सप्रेस और जनता देहरादून बनारस एक्सप्रेस 29 तारीख तक देहरादून नही आएगी, हालांकि 29 तारीख को उपासना कुंभ स्टेशन तक जरूर आएगी और 30 अक्टूबर से पूर्व की भांति सभी रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा। इसके अलावा रेलयात्रियों को रेलों के निरस्तीकरण से परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, रेलयात्री ने कहा कि बिहार जाना है धान काटना है लेकिन गाड़ी अचानक से बंद हो गया है, अभी बस से जाना होगा, थोड़ी दिक्कत तो हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here