अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार जरा रूक जाईये शायद ये खबर आपके काम की हो सकती है। खबर ये है कि देहरादून के पटेलनगर के देहराखास में रहने वाली महिला सविता गुप्ता ने okinawa कंपनी की स्कूटी करीब 2 साल पहले ली थी। शुरूआत में तो स्कूटी ठीक चली लेकिन बाद में स्कूटी में खराबी आने लगी कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस बीच मंगलवार को दोपहर के समय स्कूटी स्वामी सविता गुप्ता के बेटे रमन गुप्ता ने स्कूटी को चार्जिंग में लगाया। रमन गुप्ता के मुताबिक चार्जिंग में लगाने के थोड़ी देर के बाद स्कूटर में ब्लास्ट की आवाज आई। आनन फानन मे स्कूटर को गेट से बाहर रखा गया। इस बीच स्कूटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा स्कूटर आग की चपेट में आ गया। इसके बाद रमन गुप्ता okinawa electric scooter के शोरूम में गये आरोप है कि इस दौरान किसी प्रकार की मदद से शोरूम के कर्मचारियों ने इंकार कर दिया। रमन गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों ने इंशोरेंस कंपनी से संपर्क करने को कहा है. साथ ही किसी प्रकार की डिटेल भी नही दी जा रही है। उनका कहना है कि कंपनी तीन साल की वारंटी देती है इसके बाद भी कंपनी किसी प्रकार की मदद करने से इंकार कर रही है।