उत्तराखंड राज्य में 28 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है जिसके दृष्टिगत उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अगले 6 महीने तक किसी भी तरह के हड़ताल पर रोक लगा दी है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा को देखते हुए एस्मा लागू कर दिया है। जिसके संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश भी जारी कर दी है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी इस आदेश में जिक्र किया गया है कि लोकहित में ऐसा करना आवश्यक और समीचीन है।

उत्तराखंड शासन ने उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं के अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 30 सन् 1966) की धारा-3 की उप धारा (1) के आधीन शक्ति का प्रयोग करके राज्यपाल ने इस आदेश के जारी होने से छः मास की अवधि के लिये उत्तराखण्ड की विद्यालयी शिक्षा विभाग, जिसमें उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् भी सम्मिलित है, कि सभी श्रेणी की सेवाओं में तत्काल प्रभाव से हड़ताल पर रोक लगा दी हैं।

आपको बता दे कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने पहले ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी थी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन 28 मार्च से 18 मार्च 2022 तक होगा। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए 1,29,785 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे रेगुलर छात्रों की संख्या 1,27,414 और प्राइवेट छात्रों की संख्या 2371 है।

तो वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,13,170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा है। इसमें 1,10,204 छात्र रेगुलर और 2966 प्राइवेट हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *