देहरादून

हर गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल ने कोरोना किट और अन्य जरुरी उपकरणों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गढवाल और कुंमाउ के लिए रवाना किया।

आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आज प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के कई गांवों के लिए भेजा। इन वाहनों में हजारों किटों को अलग अलग जिलों और गांवों के लिए भेजा गया ।

आप की इस किट में हर गांव कोरोना मुक्त अभियान के तहत ,गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले जाने हैं । आप के इस मेडिकल किट में ऑक्सीमीटर ,आईआर थर्मामीटर,सेनेटाइजर , दवाइयां ,मास्क समेत कई अन्य जरुरी उपकरण मौजूद हैं।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए आप पार्टी ने संकल्प लेते हुए ,हर गांव कोरोना मुक्त अभियान शुरु किया है। इस अभियान के माध्यम से पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव गांव तक पहुंचेंगे ,जिसके लिए आप के 10 हजार कार्यकर्ता इस मिशन में लगेंगे। ये कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में उन सभी गांवों में जाएंगे जहां अभी तक लोगों को स्वास्थय सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।गौरतलब है कि बढते कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग डर के साए में जी रहे हैं,लेकिन बीजेपी सरकार उन्हें स्वास्थय लाभ पहुंचाने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

आप प्रभारी और कर्नल कोठियाल ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के लिए भेजे जिनमें हजारों किटों को भेजा गया। एक ट्रक समेत 30 छोटे वाहनों से आप ने इन किटों को पहाड़ के लिए भेजा। इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने मीडिया को बताया कि, ये मुहिम आप पार्टी द्वारा शुरु की गई महत्वपूर्ण मुहिम है ,जिससे कि ग्रामीण अचलों में रहने वाले लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी मेडिकल उपकरणों से लैस किट दी जाएंगी ताकि लोगों को उन्हीं के गांवों में इलाज मिल सके।

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आईआर थर्मामीटर,ऑक्सीमीटर समेत मेडिकल किट लेकर उन लोगों को वितरित करेंगे जो जरूरतमंद हैं इसके लिए गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले जाएंगे । इसके अलावा अगर किसी को ज्यादा दिक्कत है तो वो आप के डॉक्टर हेल्पलाइन पर मदद ले सकता है।

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उत्तराखंड नवनिर्माण को बहुत जल्द धरातल पर उतारने की योजना तैयार होगी जिसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा इस पेंडेमिक में , आप पार्टी राजनीति से हटकर सिर्फ जनसेवा पर ध्यान दे रही है। हर गांव कोरोना मुक्त अभियान ,आप का डॉक्टर हेल्पलाइन, कोविड अस्पताल समेत कई कार्य इस बात को बताते हैं जो आप कार्यकर्ता लगातार इस महामारी के दौरान कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि हर गांव कोरोना मुक्त अभियान से,पहाडों में करीब 6 हजार से ज्यादा गांवों को इसका फायदा मिलेगा । इसके अलावा आप हर ब्लॉक में एक आइसोलेशन सेंटर भी बना रही है जहां आइसोलेशन के लिए बेड,ऑक्सीजन की सभी व्यवस्थाएं की जाएगी ।

इसके अलावा उन्होंने कहा पार्टी इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए भी पूरी तरह से गंभीर है और एकजुट है । तीसरी लहर से बचने की तैयारियां अभी से करनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *