Oplus_16908288

औद्योगिक क्षेत्र में अकबर कॉलोनी के पास स्थित श्री बालाजी इंस्डट्रीज की फैक्टरी में रविवार को भीषण आग लग गई। एक के बाद एक सिलिंडर फटने से धमाके होने लगे। घटना में दो कर्मचारी मामूली तौर पर झुलसे हैं। अग्निशमनकर्मियों ने करीब पांच घंटे 10 मिनट की कड़ी मशक्कत और सेलाकुई के साथ देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर व हरिद्वार से मंगवाए गए 14 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस को दोपहर करीब 1.50 बजे फरफ्यूम बनाने वाली बालाजी इंस्डट्रीज की फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। थाना प्रभारी पीडी भट्टी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक फैक्टरी में मौजूद 10-12 कर्मचारी भागकर बाहर आ चुके थे। दो कर्मचारी मामूली तौर पर झुलसे थे। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अगलगी के बीच फैक्टरी में लगातार सिलिंडर के धमाके हो रहे थे।

आग की बड़ी-बड़ी लपटें बगल में स्थित सीट कवर बनाने की फैक्टरी और डिक्सन कंपनी के गोदाम तक पहुंचने लगी। मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने जिले के साथ हरिद्वार से भी अग्निशमन वाहन मंगवाए। शाम करीब सात बजे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शाम सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। जिले के अग्निशमन केंद्रों से 14 और हरिद्वार से दो वाहन मंगवाए गए थे लेकिन हरिद्वार के वाहनों का प्रयोग करने से पहले आग को बुझा दिया गया। अग्निशमन विभाग घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगा।

By admin