उत्तराखंड सचिवालय में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सचिवालय की एपीजे अब्दुल कलाम भवन के चतुर्थ तल पर आग लग गई। सचिवालय में अब्दुल कलाम भवन का चतुर्थ तल मुख्यमंत्री कार्यालय है ऐसे में आग लगते ही सचिवालय में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही सचिवालय सुरक्षा के अधिकारी कर्मचारी चतुर्थ तल पर आग बुझाने के लिए पहुंचे।
सचिवालय सुरक्षा के प्रभारी जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री दिल्ली में होने के चलते उस वक्त चतुर्थ स्थल में मौजूद नहीं थे साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के बहुत सारे अधिकारी भी वहां नहीं थे। उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन जरूर उस दौरान अपने कार्यालय में मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के कार्यालय कमरा नंबर 403 के ठीक बाहर ही आग लगी थी और उन से ठीक पहले 401 नंबर मुख्यमंत्री का कार्यालय है। आग लगने की सूचना मिलते ही सचिवालय सुरक्षा टीम अपर मुख्य सचिव को सीढ़ियों के रास्ते चतुर्थ तल से नीचे की ओर ले गई।
इस दौरान शासन के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया है कि आग लगने के कारणों की जांच होगी । 403 कमरा नंबर के बाहर इसी में आग लगी थी जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट आग लगने का कारण रहा होगा लेकिन वही सचिवालय सुरक्षा के अधिकारी बता रहे हैं कि भवन में वेल्डिंग का काम होने के चलते आग लगने का कारण बताया जा रहा है। लेकिन आग लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।