उत्तराखंड में एक बार फिर से स्टिंग पर सियासत शुरू हो गई है दअरसल पूर्व सीएम हरीश रावत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश सरकार और भाजपा को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि कम ऑन भाजपा। एक बार दून के रेंजर्स ग्राउंड में मेरा और भाजपा का स्टिंग बड़े परदे पर सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित कर ही दिया जाए। रावत ने आज कवियों के अंदाज में तुक बनाते हुए भाजपा पर सवाल उठाए। कहा कि, सरकार खनन प्रेमी है। कर्मकार बोर्ड के घोटाले से भी सरकार शर्मसार हीं हो रही है। भाजपा के मंत्री पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि उज्याडू बल्द को बाखरी से बड़ा दुलार है। इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी निशाना साधा। कहा कि बार-बार स्टिंग स्टिंग करने से अपने कार्यकाल को भी याद कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here