कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच चल रही तकरार खुलकर सामने आने लगी है.. हरक के ढ़ेंचा बीज घोटाला मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बचाए जाने के बयान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार किया है इसमें उन्होने कहा कि हमारे यहां कहावत है कि गधा ढ़ेंचा ढ़ेंचा करता है त्रिवेंद्र के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं त्रिवेंद्र का बयान हरक सिंह रावत से जोड़ा जा रहा है आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी ही पार्टी के विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर एक इंटरव्यू के खुलासा करते हुए उन्होने दावा कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढ़ेंचा बीच घोटाले में त्रिवेंद्र की मुकदमें की फाईल तैयार कर ली थी लेकिन उन्होने फाईल को रूकवा दिया अगर वो ऐसा ना करते तो त्रिवेंद्र सिंह रावत आज जेल में होते और वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते

Outstanding local team, knows exactly what Park Slope needs. Setting up all our friends. Appreciate the community service.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC