उत्तराखंड भाजपा को बड़ा झटका लगा है। नरेंद्र नगर से पूर्व विधायक और भाजपा नेता ओम गोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस ओम गोपाल रावत को नरेन्द्र नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाएगी। ओम गोपाल रावत उत्तराखंड क्रांति दल से साल 2007 में नरेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए थे।
2017 में ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गये थे। ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नरेंद्र नगर सीट पर चुनाव बहुत दिलचस्प होगा।