गोपाल सिंह रावत के निधन के बाद खाली पड़ी गंगोत्री सीट एक बार फिर हॉट सीट बनती दिख रही है वैसे भी इससे पहले उत्तराखंड में गंगोत्री सीट को किसी भी पार्टी के लिए उत्तराखंड के सिंहासन तक पहुँचने के लिए पहला रास्ता माना जाता है।हाल ही में हुए विधायक के निधन के बाद यह सीट खाली पड़ी है ,जिसके लिए उपचुनाव होने है।
इस बार इस सीट को किसी भी पार्टी के लिए जीतना आसान नहीं होगा।जहाँ बीजेपी सूबे के मुख्यमंत्री को इस सीट से लड़ाना चाहती है जिससे वह इस सीट को जीत कर मुख्यमंत्री के पद को आगे बरकरार रख सके। तो वही कांग्रेस भी इस सीट को जीतने के लिए अपनी कमर कस रखी है इससे पहले भी यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखा जाता था।पर इस बार आम आदमी पार्टी ने इस सीट को और दिलचस्प कर दिया है।
केदारनाथ के पुनर्निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल कोठियाल को आम आदमी पार्टी ने इस बार गंगोत्री सीट से लड़ाने का फैसला लिया है। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही बेचैनी देखी जा सकती है। हालांकि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया था। जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। लेकिन उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर काफी पहले से ही जनता के बीच अपनी पैठ बैठाने में लड़ी हुई है। इसी तैयारी को लेकर इस उपचुनाव को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार जनता से सीधे संवाद के जरिये भ्रमण कर रही है।वही कर्नल अजय कोठियाल की छवि उत्तराखंड की जनता में काफी लोकप्रिय है। जिससे इस उपचुनाव में उनके आने से यह मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है।
