उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश कई इलाक़ों में आफत बनकर टूट रही है। इतवार रात्रि को उत्तरकाशी में बादल फटने से मां-बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, कई अभी लापता बताए जा रहे। लेकिन आज भी राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी जिलों के अनेक स्थानों पर बेहद भारी बारिश का अंदेशा जताई गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के साथ साथ तेज बौछारें, पहाड़ों में कोहरा छाने , मैदानों में धुंध जैसा वातावरण बनने के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, चट्टानें खिसकने और राजमार्ग बाधित होने से लेकर नदी नालों में तेज जल प्रवाह तथा निचले इलाकों में जल भराव की आशंका के मद्देनज़र प्रशासन को अलर्ट रहने को भी कहा है

राज्य में 21 और 22 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश व कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून में जमकर बारिश हो रही है। देहरादून में इस दौरान 80 एमएम बारिश हो चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed