उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर सुबह करीब 9:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना की टुकड़ी, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 आपातकालीन वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों और प्रशासन के मुताबिक, घटना के समय क्षेत्र में बारिश हो रही थी। हालांकि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब मौसम बना हुआ है। कई जिलों में बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मृतकों की पहचान

हेलीकॉप्टर में सवार जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान

1. काला सोनी (एफ) 61, मुंबई
2. विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई
3. रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबई
4. राधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपी
5. मस्तु भास्कर घायल (एम) 51, एपी,
6. वेदवती कुमारी 48, एपी(एफ)
7. रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात – पायलट

के रूप में हुई है। यह हेलीकॉप्टर एरोप्लेन कंपनी का बताया जा रहा है।

हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।

By admin

You missed