हल्द्वानी: एमबी पीजी कॉलेज में छात्रों के बीच चले लाठी डंडों के बीच दो छात्र बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल बृहस्पतिवार की सुबह बीकॉम द्वितीय वर्ष में पढने वाला एक विद्यार्थी प्रथम वर्ष की कक्षा में बैठ गया। जिससे सारा विवाद हुआ। और दो गुटों के बीच सिर फुटव्वल हो गया।

इस मारपीट और लाठी डंडों के बीच छात्र मुकेश और समीर दोनों पक्षों से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। और मामले की छानबीन की गई।

जिसमें पुलिस ने छात्र मुकेश पांडे की तहरीर पर समीर व नाजिम और आठ अन्य लोगों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।