लंबे समय से चल रहे देवस्थानम बोर्ड को लेकर उत्तराखंड सरकार और तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज का लगातार विरोध चलता हुआ दिख रहा है दरअसल युवा भारत साधु समाज एवं चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की आज संयुक्त बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई जिसमें देवस्थानम बोर्ड को लेकर बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, आपको बता दें कि युवा भारत साधु समाज एवं चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की एक संयुक्त बैठक हरिद्वार स्थित चेतन ज्योति आश्रम में आज युवा साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी शिवानंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि राज्य सरकार 30 अक्टूबर तक उत्तराखंड चार धाम देवस्थान प्रबंधन विधेयक वापस नही लेती है, तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं संत समाज 1 नवंबर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की दीपावली के मौके पर सिर्फ तीर्थ पुरोहित एवं साधु समाज देवस्थानम बोर्ड के विरोध में घरों एवं मंदिरों में अंधेरा रखकर अपना विरोध जताएगा।
वही इस बैठक के दौरान युवा भारत साधु समाज और चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि वह सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ न करें ,यदि सरकार देवस्थानम बोर्ड को वापस नहीं लेती है तो युवा साधु समाज और चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत देशभर में आंदोलन करेगी।सरकार 30 अक्टूबर तक देवस्थानम एक्ट वापस नहीं लेती है तो तीर्थ पुरोहित एवं साधुसमाज मिलकर दीपावली के दिन अपने अपने घरों एवं मठ मंदिरों में अंधेरा रखकर अपना विरोध दर्ज करेगा।