रूद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में एक शिक्षक ने 12वीं की एक छात्रा का सिर फोड दिया। जिससे अभिभावकों में उबाल आ गया। और उन्होंने इस मामले मे कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पहले भी लगे थे प्रधानाचार्य पर मारपीट के आरोप

गदरपुर ब्लाक के जयनगर राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिक्षक ने 12वीं में पढने वाली छात्रा का सिर डस्टर मारकर फोड दिया। जिससे उससे सिर पर खून आ गया। मामले का पता चलते ही कई अभिभावक और लोग स्कूल पहुंचे। और शिक्षक की शिकायत की। इससे पहले भी इसी स्कूल में एक छात्र ने प्रधानाचार्य पर लात मारकर स्कूल से बाहर निकालने के आरोप लगाए थे।

शिक्षक के खिलाफ हो कार्रवाई

अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को सिर पर चोट पहुंचाई है। यदि डस्टर जरा इधर उधर हो जाता तो छात्रा की आंख पर चोट आ सकती थी। इसलिए शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की गई है।

By admin

You missed