उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा के बाद अब आपदा सहायता राशि पर राज्य में सियासत गरमा गई है दअरसल कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार को प्रभावितों के खाते में सहायता राशि देने के लिए 27 अक्टूबर तक का समय दिया गया था जिसके बाद आज समय अवधि समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने आज सांकेतिक उपवास रखा कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे कांग्रेस मुख्यालय से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विशाल जुलूस निकाला गया इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को बैरिकेडिग की मदद से सचिवालय से पहले ही रोक लिया इससे नाराज होकर कांग्रेसी सचिवालय से पहले ही सांकेतिक उपवास पर बैठ गये आपको बता दें कि कांग्रेस केंद्र सरकार से 10 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिये जाने समेत कई मांग आपदा प्रभावितों के लिए कर रही हैं ऐसा ना होने पर कांग्रेस ने सचिवालय के गेट के बाहर सांकेतिक उपवास का कार्यक्रम रखा था लेकिन पुलिस ने पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया