चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा एकबार फिर से सत्ता वापसी के लिए पुरजोर कोशिश में लगी है , वंही कांग्रेस सत्ता परिवर्तन की राह देख रही है ऐसे में नामांकन के लिए सिर्फ आज और कल दो दिन का वक्त बचा है लेकिन अभी भी दोनों पार्टियां जोड़ तोड़ करने में जुटी हुई है , यही बजह है कि कल शाम को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी करने से पहले नरेन्द्र नगर से पूर्व विधायक रहे भाजपा नेता ओमगोपाल रावत को शामिल कर अपना प्रत्याशी बनाया वही आज उसकी भरपाई करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को शामिल कर मुहतोड़ जवाब दिया है , माना ये जा रहा है कि आज भाजपा की अन्तिम सूची आनेवाली है जिसमे किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जाएगा यही बजह है कि आज सुबह सुबह किशोर उपाध्याय को भाजपा में शामिल किया गया है।