सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से शुक्रवार को उनके शासकीय आवास पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अजय कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ले. जनरल (से.नि) अजय कुमार सिंह का सैन्य अनुभव एवं रणनीतिक दृष्टिकोण राष्ट्रीय सुरक्षा नीति निर्धारण में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सिंह अपने नवीन दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और राष्ट्रहित में करेंगे।

बैठक में हुए अहम विषयों पर विचार-विमर्श:

  • राज्य में सैनिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को सशक्त करने के लिए थिंक टैंक की स्थापना
  • एआई आधारित सॉफ्टवेयर एवं डाटा सेंटर के माध्यम से रोजगार सृजन की संभावनाएं
  • सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के सम्मेलन के आयोजन पर सहमति
  • घंघोड़ा में विक्टोरिया क्रॉस विजेता गंजू लामा के नाम पर द्वार निर्माण और सड़क नामकरण
  • मिलन केंद्र निर्माण एवं संबंधित भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास

इस मुलाकात में मेजर पी.बी. सिंह, टी.डी. भूटिया, कैप्टन एस.के. थापा, रोशन राय सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।

 

By admin

You missed