देहरादून- उत्तराखंड में शासन स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले
सुरेंद्र नारायण पांडे को सचिव संस्कृत शिक्षा के पदभार को निरस्त कर दिया गया
नूपुर को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की से डिप्टी कलेक्टर टिहरी
शिव कुमार बरनवाल को उनके
वर्तमान पदभार अपर जिला अधिकारी के साथ साथ अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला का अतिरिक्त पदभार
अंशुल सिंह को उनके वर्तमान पदभार संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की एवं उपजिलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के साथ नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की का प्रभार
रोहित मीणा बाध्य प्रतीक्षा को अपर सचिव वित्त एवं नियोजन उत्तराखंड शासन के पद पर तैनाती
जय भारत सिंह को एडीएम उधमसिंह नगर से उपायुक्त गन्ना काशीपुर
मीनाक्षीसुंदरम सचिव पशुपालन मत्स्य सहकारिता खनन को संस्कृत शिक्षा शासन का अतिरिक्त प्रभार।