पंजाब में कांग्रेस में मचे बवाल के बाद लगातार हरीश रावत आलाकमान से यह आग्रह कर रहे थे कि उन्हें पंजाब के प्रभाव से हटाया जाए आखिरकार आज इसकी घोषणा भी हो गई हरीश रावत को हटाकर अब पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी होंगे वह फिलहाल राजस्थान के जाने-माने नेता हैं आलाकमान ने आज उनके नाम की घोषणा की
हरीश रावत आलाकमान से लगातार यह बात कह रहे थे कि उन्हें उत्तराखंड पर ध्यान देना है लिहाजा वह पंजाब पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते क्योंकि उत्तराखंड में भी साल 2022 में चुनाव होने हैं ऐसे में हरीश रावत पूरा फोकस अपना उत्तराखंड में रखना चाहते हैं लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि आलाकमान हरीश रावत को पंजाब का प्रभार देने के बाद काफी उम्मीद जता रहा था लेकिन जिस तरह से मौजूदा समीकरण पंजाब में बने उनसे कहीं ना कहीं हरीश रावत की फजीहत भी हुई है