कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है उत्तराखंड का एक बड़ा मुद्दा महंगाई का मुद्दा और ये मुद्दा देश से ज्यादा उत्तराखंड के लोगों को कैसे प्रभावित कर रहा है अमीरों का विकास गरीबों के साथ विश्वासघात डबल इंजन की सरकार पर किसी को नहीं विश्वास 12 साल में लगातार महंगाई बढ़ रही है न तो केंद्र सरकार के पास इसका उपाय है और न यहां की डबल इंजन की सरकार पर कोई जवाब है पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है 98 अरबपति की संपत्ति भी बढ़कर कहीं गुना वृद्धि लगातार दर्ज की जा सकती है उत्तराखंड की महंगाई की बात करे तो 30 प्रतिशत मंहगाई सरकार ने दी है फलों के दाम सब्जी के दाम दालों के दाम हर 2020 से 2021 की महंगाई की बात करे तो 4 गुना वृद्धि देखने को मिली है आए दिन खाद्य सामग्री पर लगातार बढ़ रहे हैं उत्तराखंड के शहरों में 15 प्रतिशत मंहगाई बढ़ी है मोदी सरकार और डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को महंगाई एवं बेरोजगारी में टॉप कराने का काम किया है धुआं छोड़ने वाली डबल इंजन की सरकार से पूछना चाहते हैं महंगाई को इतना उत्तराखंड में किस वजह से बढ़ाया गया है रसोई गैस सिलिंडर में 325 रुपए की जो बढ़ोत्तरी हुई यह 1 साल में वृद्धि हुई है आज वही सिलेंडर 900 रुपए में मिल रहा है इतनी महंगाई क्यों बढ़ाई गई है राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल ने यह बात अपने संबोधन में कही।