टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के देहरादून स्थित आवास पर देहरादून जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल व जिला विकास अधिकारी अभिनव शाह ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जनपद में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं, विकास कार्यो, स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर अधिकारियों संग चर्चा की गई। बैठक में जनपद के अंतर्गत आने वाले टिहरी संसदीय क्षेत्र से जुड़े इलाकों में मानसून की भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त रास्तों/ सड़कों एवं जलभराव को मरम्मत करवाने के लिए सांसद ने निर्देशित किया। जिससे आमजनमानस को हो रही समस्याओं का समाधान हो सके। इसके साथ ही उन्होने समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर परिस्थितियों का आंकलन करते हुए यथा शीघ्र ही समस्याओं का उचित निराकरण करने को कहा है। वहीं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अधिकारीयों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दोनों अधिकारी युवा और ऊर्जावान हैं। उन्होने दोनों अधिकारियों से आशा व्यक्त कि है कि वे जनहित से जुड़े कार्यों और जन समास्याओं को नई सोच और रणनीती के साथ प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करेंगे।

By admin

You missed