वार्ड 52 अंतर्गत सरस्वती विहार चौक स्थित सब्जी मंडी में पार्षद  सोहन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और विक्रेताओं की पहचान को पारदर्शी बनाना है।

अब मंडी में प्रत्येक सब्जी एवं फल विक्रेता को अपनी पहचान स्पष्ट रूप से दर्शानी होगी। सभी ठेली वालों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी ठेली पर फ्लेक्स बोर्ड लगाएं जिसमें उनका नाम और व्यवसाय दर्ज हो — जैसे “राठौर सब्जीवाला” या “अंसारी सब्जीवाला”। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक विक्रेता से सहयोग राशि भी एकत्र की गई है, जिससे आने वाले कुछ दिनों में सभी ठेलियों पर यह नामपट्टियाँ लगाई जाएंगी।

पार्षद  रौतेला ने स्पष्ट किया है कि सभी विक्रेताओं को रोजगार करने की पूरी छूट है, किंतु क्षेत्र की महिलाओं से व्यवहार मर्यादित और सम्मानजनक होना चाहिए। यह पहल क्षेत्र में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण और सुरक्षित खरीदारी अनुभव को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

By admin