#Real_Hero_Anil_Baluni.

उत्तराखंड राज्य में रोजाना बढ़ते कोरोना संक्रमण से राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमर आने लगी है। लेकिन वहीं एक तरफ पहाड़ पुत्र राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी संकट की इस घड़ी में प्रदेश की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हैं

यह हम नहीं बल्कि सरकार के ही विधायक कहते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल देहरादून जिले के रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा “काऊ” ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि आज, देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव जानकारी दी कि ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। ऐसे में जिला देहरादून के अस्पतालों में भर्ती अनेक जीवन संकट में आ सकते हैं।साथ ही विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी ने 15 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है। जिस पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से अनुरोध किया और वहा से सुखद समाचार मिला है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश जारी कर दिए है। इस आपातकाल में ऑक्सीजन कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी सहायता बनी हुई है। जिसके चलते काऊ ने अनिल बलूनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो सदैव अपनी क्षमता और प्रभाव का लाभ उत्तराखंड को देते रहते हैं।

गौरतलब हो कि इससे पहले भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में ऑक्सीजन उपकरणों की खरीद के लिए अपनी सांसद निधि से पचास लाख रुपये जारी किये थे। साथ ही प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए उन्होंने अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की थी जो कि गुजरात देहरादून पहुंचाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here