मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर चार धाम यात्रा के दृष्टिगत कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाये जाने के लिये जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग एवं चार धाम यात्रा के मार्ग में आने वाले जनपद टिहरी एवं पौड़ी को राज्य द्वारा अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देश थे कि राज्य में निकट भविष्य में चार धाम यात्रा के प्रारम्भ होने पर चार धाम यात्रा से सम्बन्धित समस्त पुजारी दुकानदार / ढाबा संचालक स्थानिय निवासी, खच्चर-कांडी संचालक कैब ड्राइवर और अन्य जो चार धाम में आने वाले यात्रियों के सीधे संपर्क में आ सकते है, उनका कोविड-19 वैक्सीनेशन प्राथमिकता से जल्द से जल्द किया जाए। जिससे यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ इन सबकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकें।
राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन दिनांक 16 जनवरी, 2021 से जनपदों द्वारा किये जा रहें निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। साथ ही राज्य स्तर से समस्त जनपदों को समय-समय पर वैक्सीनेशन सम्बन्धित कवरेज, वेस्टेज एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश सांझा किये जाते रहें है। राज्य में निकट भविष्य में चार धाम यात्रा प्रारम्भ होने वाली है, जिसके दृष्टिगत कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है, जिसके अन्तर्गत चार धाम यात्रा से सम्बन्धित समस्त पुजारी दुकानदार / ढाबा संचालक स्थानिय निवासी, खच्चर-कांडी संचालक कैब ड्राइवर और अन्य जो चार धाम में आने वाले यात्रियों के सीधे संपर्क में आ सकते है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उक्त सम्बन्धित व्यक्तियों को समयानुसार वैक्सीनेट किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को दिशानिर्देश जारी किये हैं जिससे यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ इन सबकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकें। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत काविड-19 वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाये जाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा जारी किये गये आदेशों के क्रम में जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग एवं चार धाम यात्रा के मार्ग में आने वाले जनपद टिहरी एवं पौड़ी को राज्य द्वारा अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी है। चमोली (बद्रीनाथ धाम) 5000, उत्तरकाशी (गंगोत्री, यमुनोत्री) 10000, रुद्रप्रयाग (केदारनाथ धाम) 5000, टिहरी 5000 और पौङी जनपद को 5000 डोज चार धाम से संबंधित व्यक्तियों के वैक्सीनैशन के लिये उपलब्ध कराई गई है।