सोशल मीडिया पर पोस्टल बैलट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया है। मंगलवार को हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलट में हुई धांधली बाजी को लेकर किए गए ट्वीट के मुद्दे को भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक अलग ही मोड़ दे दिया है।
दरअसल, हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलट में दिख रहे कुछ सैनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही पोस्टल बैलट में अवैध तरीके से वोटिंग को लेकर एक वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया था जिस पर निर्वाचन ने भी संज्ञान ले लिया है और जांच चल रही है लेकिन जब मदन कौशिक से इस वायरल वीडियो के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सैनिकों का अपमान करती है और हरीश रावत को अपने देश के सैनिक और उत्तराखंड के सैनिक पर भरोसा नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हरीश रावत इस तरह की बयानबाजी करके उत्तराखंड के सैनिकों का अपमान कर रहे हैं और साथ ही सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड का भी हरीश रावत अपमान कर रहे हैं। मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस को इस तरह की राजनीति से बाज आना चाहिए और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए।