प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी पहुंचे, राज्यपाल गुरमीत सिंह और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया, हल्द्वानी में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने आज़ कुमाऊँ को करीब 17 हज़ार 500 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी….. कुमाऊँ के लिहाज से सभी 23 परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होने वाली हैं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन की कुमाऊनी में शुरुआत की उन्होंने गोलू देवता और जागेश्वर धाम को प्रणाम किया, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की टोपी पहनना मेरे लिए गौरव की बात है, हल्द्वानी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दो हजार करोड़ की सौगात दी जिससे हल्द्वानी में पानी, सीवरेज और अन्य योजनाओं का अभूतपूर्व विकास होगा, उत्तराखंड में खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने पर प्रधानमंत्री ने विशेष जोर दिया, उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है….. पीएम ने अपने भाषण में कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल पर काम शुरू होगा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सेवा करना देवी-देवताओं की सेवा करने के समान है…. मोदी विपक्ष पर भी निशाना साधने से नहीं चूके उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तराखंड का विकास रोक दिया था क्योंकि जो लोग पहले सरकार में थे उनको उत्तराखण्ड राज्य के विकास की चिंता नहीं थी, प्रधानमंत्री मोदी ने कुमाऊनी भाषा में नई साल और मकर सक्रांति की शुभकामनाएं भी दी ।