उत्तराखंड में साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से हरदा और प्रीतम कैंप में सियासी रार छिड़ गई है, दरअसल कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर करीबन 25 सीटों पर एक राय नहीं बन पा रही है, यह सीटें हरीश रावत और प्रीतम कैंप के बीच अटकी हैं सीटों की बात करें तो धनौल्टी, पुरोला, यमुनोत्री, सहसपुर, रामनगर, यम्केश्वर,अल्मोड़ा, राजपुर,रायपुर, सोमेश्वर,हल्द्वानी, सितारगंज, रानीपुर,बीएचईएल, लाल कुआं, ऋषिकेश, चौहट्टाखाल,कैंट, रुड़की,झबरेड़ा,हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, कर्णप्रयाग,डीडीहाट,लोहाघाट आदि शामिल है, वही बीते रोज हुई सीईसी की बैठक में विवाद न सुलझने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को नसीहत देते हुए अपने एक एक प्रत्याशी तय करते हुए फाइनल सूची सीईसी को देने के लिए कहा है, वहीं जानकारी के मुताबिक अगर दोनों नेताओं के बीच एक राय नहीं बनती है ऐसे में अंतिम निर्णय राहुल गांधी लेंगे,आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस में इस वक्त उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा है, लेकिन अभी तक 25 से ज्यादा सीटों पर एकराय नहीं बन पा रही है